तिनसुकिया जिला दुमदुमा हुकान गुंडी चाय बगान के एक युवक ने एक ऐसा कार्य करने के लिए आगे निकाला है । राजेश महानदां (35) नामक इस युवक ने अपने पद यात्रा के जरिये यहाँ के चाय जनगोष्ठी के लोगों के समस्याओं और पुरे देश की जवलंत समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिल कर अवगत करा कर समाधान करने के लिए मांग करेगें । युवक के अनुसार करीब पाँच हजार किलोमीटर की पद यात्रा में करीबन तीन महीनों का समय लगेगा अखिल असम आदिवासी छात्र दुमदुमा अंचलीक समिति ने राजेश महानंदा को संवर्धना कर इस पद यात्रा के सफलता की कामना की है ।