विश्वनाथ के अभिभावक मंत्री पीयूष हज़ारिका विश्वनाथ पहुंचे

0
424
विश्वनाथ के अभिभावक मंत्री पीयूष हज़ारिका विश्वनाथ पहुंचे

विश्वनाथ चारालि 30 मई ।। विश्वनाथ जिले के अभिभावक मंत्री के दायित्व मंत्री पीयूष हजारिका आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विश्वनाथ में उपस्थित हुए उन्होंने बालिपुखरी स्थित  उतर पूर्वांचल बहुमुखी दिव्यांग विद्यालय व प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित होकर वहाँ उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार की सात वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच दोपहर का भोजन करवाया गया। उक्त कार्यक्रम में सांसद पल्लब लोचन दास बिहाली के विधायक रंजीत दत्त विश्वनाथ के विधायक प्रमोद बरठाकुर भाजपा जिला अध्यक्ष दिगंत घटवार आदि उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष अकन सैकिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपये का चेक मंत्री पीयूष हजारिका को प्रदान की। इधर विश्वनाथ के अभिभावक मंत्री पियूष हजारिका विश्वनाथ के बूडोइ घाट का दौरा कर बिहाली गांगमौ थान मंदिर का दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here