24 Views
विश्वनाथ चारिआली 13 अगस्त : आज रविवार को दोपहर 12 बजे विश्वनाथ शहर में 77वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मार्चपास्ट किया जिसमें विश्वनाथ चारिआली सदर पुलिस थाना क्षेत्र से विश्वनाथ नगर के बीच हाथों में तिरंगा झंडा ले कर मार्चपास्ट किया गया। विश्वनाथ जिला पुलिस अधीक्षक सुभाषिश बरूआ के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलेन्द्र नाथ डेका, आसम राइफल, सिआपिएफ , होम गार्ड, आदि अर्धसैनिक बलों और कई अन्य समूह शामिल थे। बीते 9 तारिख से आज 13 तारीख तय विश्वनाथ पुलिस ने सार्वजनिक संबंध सुनिश्चित करने और जनता के बीच भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से मेरा माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया।