फॉलो करें

विश्वनाथ में मनाया गया आयुष्मान दिवस, आयुष्मान कार्ड वितरण, गोहपुर विधायक, जिला आयुक्त एवं उपस्थित लाभार्थी

71 Views

विश्वनाथ चारिआली 25 सितंबर : विश्वनाथ खंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रह के सभागार में प्रधान मंत्री नरेंद्र के जन्म उत्सव पर कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कृषक मोर्चा ने जिले के विभिन्न हिस्सों में लाभार्थियों को “आयुष्मान कार्ड” वितरित किए।  कार्यक्रम में गोहपुर विधायक और कृषक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उत्पल बोरा, विश्वनाथ जिला आयुक्त डॉ नेहा यादव, जिला संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ योगेन चंद्र बे, भाजपा विश्वनाथ जिला अध्यक्ष पंकज बोरा, कृषक मोर्चा के महासचिव भास्कर हजारिका और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एक सभा हुई. जिसमें विश्वनाथ जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट मेनेजर हरेन गोगोई के संचालन में आदरणीय भाषण दिया निदेशक डॉ योगेन चंद्र बे,  इसके बाद सभा के बीच सभी अतिथियों को गमछा से स्वागत किया गया।। वहीं दूसरी ओर गोहपुर विधायक और कृषक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उत्पल बोरा और विश्वनाथ जिला आयुक्त डॉ नेहा यादव ने उपस्थित सभी लाभार्थी को “आयुष्मान कार्ड” वितरित कर ने के साथ  इसके सुविधाएं किस प्रकार उपलब्ध किया जाएगा उसके ऊपर वक्तव्य प्रदान किया

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल