भारतीय चिकित्सा संस्था दुमदुमा शाखा द्वारा दुमदुमा बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के बीच मासिक धर्म में होने वाली स्वच्छता के ऊपर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता बरकाकोती ने किया। संचालन समिति के अध्यक्ष अभिजीत खटनियार ने विचार वयक्त किया। स्वास्थ्य संचालक तथा वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ दुमदुमा शाखा के सभापति बादल कुमार घोष ने उद्देश्य व्याख्या तथा स्वच्छता के ऊपर अपना मंतव्य रखा। मासिक धर्म के समय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विधि के बारे में दुमदुमा शाखा के सचिव जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रणब ज्योति डेका ने अपना विचार रखा। वीर राघव मोरान आदर्श कॉलेज में कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष अमर ज्योति सैकिया ने कहा कि मासिक धर्म के समय स्वच्छ एवं परिष्कार वातावरण के साथ रहना चाहिए साथ ही छात्राओं से अनुरोध किया कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले छात्राएँ किशोरी तथा अपने आसपास की स्त्रियों को इसके बारे में कैसे रहना है, वह सब जानकारी साझा करना चाहिए ।यूनिसेफ के द्वारा हाथ के तलवे में लाल रंग की महत्व पर श्रीमती रानी सुनाई ने वृहद रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बीर राघव मोरान सरकारी आदशॅ कॉलेज के अध्यक्ष श्री अमर ज्योति सैकिया को कोविड- वेरियर सम्मान मिलने पर उनको शिक्षक गुट, छात्रों के सदन ने उनका अभिनंदन किया।