149 Views
दुमदुमा में रथ का भव्य स्वागत किया गया ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 अक्टूबर : हिंदुओं की बहुप्रतीक्षित रामजन्म भूमि पर निर्माणाधीन पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर के उद्घाटन का समय नजदीक आने के साथ साथ कई संगठन इस शुभ मुहूर्त को साक्षी और यादगार बनाने की मुहिम में लगे हुए हैं ।असम में भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से शौर्य जागरण रथ यात्रा सदिया से शुभारंभ किया गया ।असम के पांच स्थानों से निकाली जा रही शौर्य जागरण रथ यात्रा 14 अक्टूबर को गुवाहाटी में समाप्त होगी ।शौर्य जागरण रथ यात्रा का दुमदुमा में भव्य स्वागत किया गया। नगर खेल मैदान के सामने मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा , परशुराम रेणुका मातृ सेवा समिति , श्याम भजन संध्या समिति , मारवाड़ी महिला सम्मेलन , सहित मारवाड़ी समाज की महिलाओं तथा विभिन्न भाषा भाषी के लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत कर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की । शौर्य जागरण रथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिरों एवं मठों में रुकते हुए तिनसुकिया के लिए रवाना हुआ। दुमदुमा में विभिन्न भाषा भाषी के लोगों ने रथ में सवार भगवान श्री राम की प्रतिछवि पर पुजा अर्चना की। पुरा शहर राममय हो गया और आसमान जय श्री राम के जय घोष से गुंजायमान हो उठा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के केंद्रीय समिति के आह्वान पर असम प्रांत के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शौर्य जागरण रथयात्रा सदिया से सुसज्जित रथ को शान्तिपुर से शुरू कर धौला, तालाप, टीपुक ,दुमदुमा के मठ मंदिर होते हुए तिनसुकिया तथा असम के विभिन्न जिलों से होते हुए आगामी 14 अक्टूबर को गुवाहाटी के लाचित घाट पहुंचेगी । रथ दुमदुमा टाउन फील्ड के मुख्य द्वार से दुमदुमा नाट्य मंदिर ,राम ठाकुर मंदिर, कोलियापानी हनुमान मंदिर , सुक्रीटिंग आठ नम्बर , कुम्हार पट्टी होते हुए उच्चामाटी, हांहचरा ,बड़ाहापजान होते हुए तिनसुकीया के लिए रवाना हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्मावलंबी लोगों को यात्रा का माध्यम से पुरूषोत्तम राम की मंदिर में आगामी २२जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बारे जागरूक करना तथा असम के वीर सपूतों के अवदानो के बारे में जानकारी प्रदान करना। इस शौर्य जागरण रथयात्रा में सैकड़ों बाइकों, गाड़ियों में भगवा झंडे लहराते हुए कार्यकर्ता में जोश देखते ही बनता था ।इस रथ यात्रा के दुमदुमा प्रखंड के संयोजक राजेश महानंद एवं सहसंयोजक रितेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सदिया से आरंभ शौर्य जागरण रथयात्रा को दुमदुमा नगर सहित अंचल में सफलतापूर्वक भ्रमण कर तिनसुकिया के लिये प्रस्थान हुआ ।