फॉलो करें

विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी पहुंचे राम जानकी मंदिर

144 Views
गुवाहाटी: महानगर के चाबीपुल स्थित राम जानकी मंदिर में हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित होने के मामले को लेकर अनेकों दल-संगठनों का मंदिर पर पहुंचना जारी है। इसी क्रम में आज विश्व हिन्दू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल राम जानकी मंदिर पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख उमेश पोरवल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सेवा प्रमुख पराग कलिता, विश्व हिंदू परिषद के तेजपुर जिला संगठन मंत्री विराज फुकन, वशिष्ठ नगर के सह सेवा प्रमुख संजीव बर्मन, महानगर संपादक चंदन राभा, बजरंग दल के पालक प्रसेनजीत नाहा, सेवा भारती कामाख्या नगर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर सिंह, विश्व हिंदू परिषद (फैंसी बाजार) के अध्यक्ष तनसुखराय राठी, प्रहलाद शर्मा, मनोज मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद स्वामी भी उपस्थित थे। इस घटना के बाद गठित समिति की ओर से संक्षिप्त सभा में अध्यक्ष राजेश शर्मा (पप्पू), सलाहकार विद्यानंद उपाध्याय, उपाध्यक्ष दीनदयाल शाह, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। घटना की जानकारी लेने के बाद गौ रक्षा प्रमुख उमेश पोरवाल ने इस पूरी घटना की घोर निंदा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हनुमान जी की खंडित मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल