विहिप द्वारा कश्मीरी हिंदुओं की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन

0
98
विहिप द्वारा कश्मीरी हिंदुओं की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के द्वारा कश्मीरी हिंदुओं और सिखों की हत्या के विरोध में आज 09 अक्टूबर 2021 पूरे भारत में अंग्रेजी धरना कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के साथ करिमगंज विश्व हिंदू परिषदबजरंग दलके के प्रखंड  में भी धरना कार्यक्रम ब्राह्मणशासन जीपी शिवबाड़ी के सम्मुख चला।इसमें वक्तव्य दिया  करिमगंज विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड के  कार्यकारी अध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, उत्तर करीमगंज प्रखंड के कार्यवाहक अध्यक्ष शंकु चंद, उत्तर करीमगंज विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड सचिव अभिषेक चक्रवर्तीने। हर वक्ता ने कश्मीरी हिंदुओं की अमानवीय हत्या के खिलाफ आवाज उठाई, हर वक्ता को लगता है कि प्रत्यक्ष पाकिस्तानी समर्थन है।विरोध के अंत में पाकिस्तानी झंडा जलाकर प्रदर्शन किया गया।
 इस अवसर पर लाल बहादुर तापा, रिपामनी नाथ, नबराज धर, नीटु दास, राज दास आदि ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here