वीर लाचित बङफुंकन की कांग्रेस ने जन्म जयंती मनाई की परिचर्चा

0
82
(फोटो में बङखोला विधायक मिसबाहुल इस्लाम लश्कर एवं असम प्रदेश सचिव संजीव रॉय  तमालकांति बनिक एवं अन्य माल्यार्पण करते हुए) 
सिलचर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज इंदिरा भवन, सिलचर में बीर लचित बोरफुकन की 399वीं जयंती मनाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मणिकांतो सिन्हा ने बीर लचित के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके साथ बाबुल होर, असम प्रदेश सचिव संजीव रॉय, सजल आचारजी, सुजान दत्त, तमाल कांति बानिक, अमिताभ सेन, सजल दास, अतनु भट्टाचार, हिरोक दास, भास्कर दास ,देवदीप दत्त, जन चौधरी, अब्दुल रज्जाक और अन्य ने उनके चित्र पर पुष्पों से माल्यार्पण किया । इसके बाद महान देशभक्त के जीवन इतिहास पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। ‘बीर लचित, असम के युवाओं के प्रतीक’ शीर्षक से बरखोला के विधायक मिसबाहुल इस्लाम लश्कर ने असम को मुगल आक्रमण से बचाने में बीर लचित की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने असम के युवाओं से वीर लचित के बलिदान से सीखने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं ने लचित बोरफुकन की देशभक्ति के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। बंदिता त्रिवेदी राय शिलचर जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने उक्त जानकारी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here