41 Views
कोलकाता/भुवनेश्वर: विगत दिवस की संध्या भुवनेश्वर के उत्कल अनुज हिंदी पुस्तकालय, सत्यनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्दाक्षर रवि प्रताप सिंह के आवाह्न पर, प्रदेश समिति शब्दाक्षर ओडिशा के तत्त्वावधान में प्रान्तीय अध्यक्ष सुधीर कुमार ‘सुमन’ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता विषय पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस काव्य समागम में शहर के गणमान्य शिक्षाविद और साहित्यकार श्री अशोक पांडेय, प्रदेश सचिव डॉ.विद्युत प्रभा गंतायत, संगठन मंत्री धर्मवीर शर्मा, अमित रंजन, गौरी शंकर झा, रामकिशोर शर्मा एवं श्रीमती रूनु आदि ने अपने वक्तव्य एवं कविताओं से राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र जागरण का संदेश दिया। अध्यक्ष सुथीर सुमन ने ‘जयचंद से सावधान’ कविता से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन प्रदेश सचिव शब्दाक्षर ओडिशा डॉ.विद्युत प्रभा गंतायत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।