फॉलो करें

शब्दाक्षर छत्तीसगढ़ एवं शब्दाक्षर जहानाबाद द्वारा आयोजित काव्यानुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न

746 Views
हिंदी दिवस पखवाड़ा के तहत शब्दाक्षर जहानाबाद जिला समिति की ओर से काव्यानुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दाक्षर जहानाबाद जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शब्दाक्षर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ की उपस्थिति रही। दीप  प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के उपरांत सत्यवती गुप्ता के नेतृत्व में वात्सली निर्भया शक्ति की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा गीता पाठ किया गया।काव्यानुष्ठान में नंदन मिश्र, मनोज कुमार कमल, डा रवि शंकर शर्मा, सुभाष शर्मा, चितरंजन चैनपुरा, सुधीर कुमार सिंह, रूबी कुमारी, रीमा कुमारी , ममता कुमारी, सुप्रिया कुमारी और बाल कवयित्री लक्ष्मी कुमारी ने अपनी-अपनी काव्य रचनाएँ पढ़ीं। जहानाबाद जिले में शब्दाक्षर के बढ़ते कदम पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शब्दाक्षर के माध्यम से नए रचनाकारों को अपनी अभिव्यक्ति का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। युवा साहित्यकारों की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने अपनी गज़ल प्रस्तुत करने के पश्चात कहा कि एक सुखी समाज की संरचना में साहित्य, संस्कृति और कला का महत्वपूर्ण योगदान होता है । कार्यक्रम की सफलता पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रसारण प्रभारी डा कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने शब्दाक्षर जहानाबाद के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी है। कार्यक्रम का संचालन शब्दाक्षर जहानाबाद जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार मधुकर और धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव अशोक कुमार प्रियदर्शी ने किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि ने बतलाया हिन्दी पखवाड़ा के तहत शब्दाक्षर की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा शब्दाक्षर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृंदावन हॉल, रायपुर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सरोज दुबे, अनिल श्रीवास्तव, मीना शर्मा, नीलिमा मिश्रा, रूपेंद्र तिवारी , प्रज्ञा त्रिवेदी, शशि दुबे, शशि मिश्रा, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, मंजू यदु, लतिका भावे, के पी सक्सेना, डा चितरंजन, डा मंजुला श्रीवास्तव, आशा मानव, साधना सक्सेना, दिनेश गौतम, दिलीप वरवंदकर, माधुरी आदि साहित्यकारों ने काव्य गोष्ठी में बढ़चढ़कर भाग लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल