42 Views
श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी लक्ष्मण जती गोला गोकर्णनाथ में शब्दाक्षर का सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य पब्लिक इण्टर कालेज गोला के. के. शुक्ल रहे। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मा० अमन गिरि एवं विशिष्ट अतिथि श्री मोहित पुरी रहे। मुख्य अतिथि मान०विधायक अमन गिरि जी ने सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। श्री बृजेश तिवारी ‘बृजेश’ ने वाणी वंदना प्रस्तुत की। तद्उपरान्त ‘शब्दाक्षर’ जिलाध्यक्ष लखीमपुर-खीरी शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ एवं मुख्य अतिथि ने सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी एवं सुरेश कुमार शुक्ल ‘सन्देश’ को माल्यार्पण,अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर ‘शब्दाक्षर’ सम्मान से अलंकृत किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मा० अमन गिरि जी को माल्यार्पण व शालार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर जिलाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर-खीरी शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ ने सम्मानित किया। इसके बाद सुरेश कुमार शुक्ल ‘सन्देश’, श्याममोहन मिश्र, संगम गुप्ता, नंदी लाल ‘निराश’, मुनेन्द्र प्रताप मंजुल, श्रीकान्त तिवारी कान्त, रमाकान्त चौधरी, रमेश पाण्डेय ‘शिखर शलभ’, प्रमोद गुप्ता भोले, श्री पाल वर्मा, आलोक तिवारी,’आलोक’, सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’ एवं शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ सहित अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। कवि सन्त जी की रचना-
कनखल अति प्यारी जन्म भू जो सती की
सुरसरि तव धारा तीव्र गामी वहाँ है।
हर हर हर गाती हैं तरंगें स्वयं ही,
कलिमल हर शोभा भव्य भागीरथी की। बहुत सराही गयी।
मुख्य अतिथि ने सभी कवियों को काव्य पाठ के लिए प्रोत्साहित करते हुए बधाई देने के साथ ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ०रवि प्रताप सिंह जी को साधुवाद दिया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने के लिए बल दिया। अध्यक्ष श्री के.के. शुक्ल जी ने सभी कवियों की रचनाओं की समीक्षा करते हुए साधुवाद व धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में शब्दाक्षर जिला अध्यक्ष श्री शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सफल साहित्यिक आयोजन पर ‘शब्दाक्षर’ मुख्यालय (कोलकाता) से राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं।