शिलचर, 13 अप्रैल: शादी समारोह से घर लौटते वक्त एक व्यक्ति का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने और फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये की मांग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित फैयजुर रहमान बड़भुइयां के परिजनों ने रांगिरखारी थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
घटना बीते शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात करीब 2 बजे की है। सोनाई के सहिदपुर द्वितीय खंड के निवासी फैयजुर रहमान एक रिश्तेदार के विवाह समारोह से लौट रहे थे। तभी रास्ते में अपू बड़भुइयां, जुएल अहमद बड़भुइयां, नाजिब उद्दीन बड़भुइयां सहित अन्य कुछ लोगों ने उन पर हमला कर उन्हें अगवा कर लिया।
परिजनों के अनुसार, फैयजुर को जबरदस्ती एक ईंट भट्ठे पर ले जाकर हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया। मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गए। होश में आने पर उन्होंने खुद को बंधक अवस्था में पाया। आरोपियों ने उनके मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी छीन ली।
जब फैयजुर रातभर घर नहीं लौटे, तो परिवार के लोग चिंतित हो उठे। अगले दिन शनिवार को अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से संपर्क कर 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इसके बाद परिजन किसी तरह उनसे संपर्क कर फैयजुर को छुड़वाकर गंभीर हालत में शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार को पीड़ित के परिवारवालों ने फैयजुर को साथ लेकर रांगिरखारी थाने में मामला दर्ज कराया। साथ ही इस गंभीर घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और कछार जिले के उपायुक्त को देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी अमानवीय घटना का शिकार न हो।