फॉलो करें

शिक्षक दिवस पर डिजायर 4 लाइफ ने पुस्तकों से किया बच्चों का सम्मान , 

47 Views
नई दिल्ली 8 सितंबर: गैर सरकारी संस्थान डिजायर 4 लाइफ ने शिक्षक दिवस पर बच्चो को किताबो का एक अनमोल तोफा दिया है, जो बच्चे किताब नहीं खरीद पाते है, उन्हे फ्री में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की किताबे मुफ्त दी जाती है। वैसे तो सरकार से लेकर अनेको संस्थान शिक्षा में अपना योगदान दे रहे है लेकिन कई वर्षो से लगातार डिजायर 4 लाइफ कई अहम् स्कूल जैसे एम एम पब्लिक स्कूल प्रीतम पुरा दिल्ली के सहयोग से बच्चो को बुक्स वितरित करता आ रहा है।  डिजायर 4 लाइफ की अपनी लाइब्रेरी भी है, जिसमें बच्चे आकर पढ़ सकते है। शिक्षा के साथ साथ ये संस्थान महिलाओ के सशक्तिकरण से लेकर उद्यमिता पर भी काम कर रहा है।
बच्चो की शिक्षा में महिलाओ का एक बहुत बड़ा योगदान रहता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से बड़ा नारा है कि घर में सब को शिक्षित बनाओ तभी देश दुनिया का सब से बड़ा देश बनेगा ये सोचना है डिजायर 4 लाइफ सस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा का। किताबो के वितरण के समय डिजायर 4 लाइफ की नेशनल महिला प्रेजिडेंट गीता पांडेय अपनी टीम के साथ शिलचर से दिल्ली आई और अपना योगदान दिया। उनके साथ संस्था के अभिजीत चौधरी, नैना शर्मा और एक्टर नितिन कुमार भी मौजूद रहे।  डिजायर 4 लाइफ आने वाले समय में शिक्षा से रोजगार तक पर कार्य कर रही है। महिलाओ को रोजगार मिलेगा तो वो बच्चों  शिक्षा पर पूरा ध्यान दे पाएगी। संजीव शर्मा ने एम एम पब्लिक स्कूल प्रीतम पुरा दिल्ली के साथ साथ सभी लोगो का धन्यवाद किया जिन्होंने शिक्षा के छेत्र में अपना योगदान दिया है और आगे भी देते रहेगें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल