फॉलो करें

शिक्षा मंत्री रनोज पेगु से साहित्य समिति के सदस्यों ने की बैठक

100 Views
प्रे.स. शिलचर, 23 नवंबर:  असम सरकार द्वारा दिनांक २१/११/२०२४ गुरुवार को असम के कालेजों तथा उच्च शिक्षा के प्रतिष्ठानों में देशज भाषाओं के शिक्षक नियुक्ति को लेकर जनता भवन में आयोजित सभामें बराक हिन्दी साहित्य समिति की तरफसे चौधुरी चरण गोंड और नन्द लाल कोईरी ने प्रतिनिधित्व किया। असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु की अध्यक्षता में एवं शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी  नारायण कुंवर जी की उपस्थिति में आयोजित सभा में बराक हिन्दी साहित्य समिति की तरफसे उन्होंने हिन्दीकी पढाई और कालेजों में रिक्त हिन्दी शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में मांगे रखी। शिक्षा विभाग के कोर्पस फंड से सभी संस्थाओं को सहायता राशि पर चर्चा हुई और बराक हिन्दी साहित्य समिति की तरफ़ से भी अनुदान राशि के लिए आवेदन पत्र दिया गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभा में हिन्दी साहित्य समिति के अलावा समग्र असम के और भी तैंतीस भिन्न भाषा भाषी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लिये थे। साहित्य समिति के महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने मिडिया को प्रेस विज्ञप्ति द्वारा उपरोक्त जानकारी प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल