शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के कृष्णा नगर में हुए भूस्खलन 2 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार शाम को यहां पर बड़ा लैंडस्लाइड देखने को मिला था. कुल 5 बड़े मकान धराशाई हो गए हैं, जबकि कुछ शेड्स भी लैंडस्लाइड की चपेट में आए हैं. लैंडस्लाइड की लाइव वीडियो भी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, 5 से अधिक मकान भूस्खलन की चपेट में आए थे. 28 करोड़ रुपये की लागत से बने सात साल पहले बना स्लॉटर हाऊस भी भूस्खलन में ढह गया.
दरअसल, राजधानी के कृष्णा नगर में शाम को पहले तो एक पेड़ मकान पर गिरा और फिर यहां पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. एक के बाद एक पांच मकान भूस्खलन के साथ जमींदोज हो गए. इस दौरान आसपास अफरातफरा मच गई. बताया जा रहा है कि केवल दो ही लोग मौके पर थे. क्योंकि पहले से ही यहां पर मकान गिरने का खतरा बना हुआ था. इसलिए लोगों ने घर खाली कर दिए थे.
बताया जा रहा है कि स्लॉटर हाउस भी खाली था, लेकिन गल्ले में रखे पैसे लेने के लिए ये दोनों व्यक्ति अंदर गए थे और इस दौरान लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. अब इनके शव बरामद कर लिए गए हैं. यह काफी बड़ा भूस्खलन था. शिमला में बीते तीन दिन में 3 जगह बड़े लैंडस्लाइड हुए हैं, जिनमें कुल 19 लोगों की मौत हुई है. शिमला के समरहिल में सोमवार सुबह बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. यहां पर अब तक मलबे से 12 शव निकाले जा चुके हैं. इसी तरह सोमवार को ही फागली में भूस्खलन में 5 लोगों की मौत हो गई. शिमला में बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं और कई इलाकों में तीन दिन से बिजली गुल है. खलीनी में काफी गाड़ियों को पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है.