45 Views
शिलकुड़ी 17 अगस्त : 77 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शिलकुड़ी आटो स्टेण्ड के सभी सदस्यों ने सम्मिलित रूप से स्वतंत्रता दिवस पालन किया। इस अवसर पर स्टेण्ड समिति के अध्यक्ष श्री कामाख्या प्रसाद तिवारी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। तत्पश्चात सभी ने एक स्वर से भारत माता की जय का नारा लगाते हुए राष्ट्र गान गाये। शिलकुड़ी आटो स्टेण्ड समिति के अन्य कार्यकर्ताओं में समिति के सचिव मनोज कुमार नुनीया, अब्दुल मन्नान, तपन नाथ, हारा लाल ग्वाला, स्वपन नाथ, सन्दीप दे, राजु नुनीया, सुपम नाथ, अनुज जायसवाल, निरंजन सूत्रधर, बाहारुल बड़भूईया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।