135 Views
यशवंत पांडेय, शिलकुड़ी 6 जुलाई । शिलकुड़ी यंग स्टार क्लब द्वारा शिलकुड़ी फुटबॉल मैदान में नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ हुआ । शिलकुड़ी कैंप और शिलकुड़ी महालया स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोराखाई चाय बागान के पूर्व सभापति मनोज कुमार जयसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में बराक वैली चाय युवा कल्याण समिति के साधारण संपादक सुरोजित कर्मकार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भोराखाई जीपी के सभापति सूर्या प्रसाद गोड़, घुंघुर थाना प्रभारी बुद्धि राम मुक्तियार,
शिलकुड़ी एम ई स्कूल के पूर्व शिक्षक रामप्रसाद पात्र, पंचम दुषाद, ग्राम रक्षी वाहिनी के प्रमुख मनोज नुनिया, अधिवक्ता विश्वनाथ पात्र, संजय पात्र आदि उपस्थित थे । उद्घाटन समारोह का संचालन अमृत तांती द्वारा किया गया । अतिथियों द्वारा दोनो पक्ष के खिलाड़ियों से करमर्दन के पश्चात दोनो टीम के बीच बेहतरीन खेल हुआ। हम किसी से कम नही का मुकाबला देखने को मिला। हालांकी शिलकुड़ी कैम्प ने 2 गोल से विजयी होकर अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल फुटबाल प्रेमियों की भीड़ थी।