फॉलो करें

शिलकुड़ी में 49 करोड़ के लागत से महिला कालेज, तारामंडल व क्वार्टरो का होगा निर्माण

276 Views

कछाड़ जिले के शिलकुड़ी में निर्माण होने जा रहा है आवासीय महिला माडल कालेज। जिस स्थान पर पहले महर्षि वैदिक स्कुल चल रहा था, ठीक उसी स्थान पर यह महिला माडल कालेज निर्माण होगा।

कुल 19 करोड़ लागत से आवासीय महिला माडल कालेज का निर्माण होगा । इसी महीने के भीतर इस महिला माडल कालेज का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल के करकमलों से होगा। आज इस स्थान पर अभियन्ता नीहारेन्दू भट्टाचार्य के उपस्थिति में डोजर से सड़क बनाने का काम शुरु हुआ। शिलकुड़ीवासियों के लिए खुशखबरी यह भी है कि आवासीय महिला कालेज के साथ-साथ यहां पर 20 करोड़ के लागत से साइंस म्यूजियम एण्ड प्लानेटेरियम का निर्माण किया जायेगा। प्लानेटरियम का निर्माण होने के बाद तारामंडल देखने के लिए बराकघाटी के लोगो को गुवाहाटी जाना नही पड़ेगा।

उसी स्थान पर कछाड़ जिलाधिकारी कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए क्वार्टर का निर्माण होगा। 10 करोड़ के लागत से जिलाधिकारी क्वार्टरो का निर्माण होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल