94 Views
सिलचर के रितेश शारदा ने असम का किया नाम रोशन किया है। रितेश सिलचर शहर के समाजसेवी कमल शारदा के पुत्र रितेश शारदा ने खेल जगत में एक बार फिर असम का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ई स्पोर्ट्स काउंटर स्ट्राइक गेम्स में फाइनल ट्रॉफी हासिल किया । विदित हो कि खेल गत 2 जुलाई को संपन्न हुआ । रितेश टीम के कप्तान है । उनके नेतृत्व में चार अन्य खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है । उल्लेखनीय है कि रितेश इसके पूर्व विदेशों में भी अपनी टीम का नेतृत्व कर चुके है ।
सारदा परिवार को उनके रिश्तेदारों एवं इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी,है।