फॉलो करें

शिलचर गौशाला में दिगंबर जैन समाज द्वारा शब्जी कटिंग मशीन प्रदान की

58 Views
आज सिलचर गोशाला प्रांगण में दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रदान की गई सब्जी कटिंग मशीन के उपलक्ष पर  उद्धघाटन समारोह का आयोजन गोशाला अध्यक्ष ईश्वर भाई उभाङिया की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम गौशाला अध्यक्ष एवं दिगंबर समाज की तरफ से राज कुमार  जैन ने मंच पर आसन ग्रहण किया।तत्पश्चात सचिव राजेश कुमार गुलगुलिया ने सभा मैं उपस्थित सकल जैन समाज के सदस्यों एवं अन्य गोभक्तो का स्वागत किया एवं गोशाला के प्रगति की व आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी ।
श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा दी गई  सब्ज़ी कटिंग मशीन का  उद्घाटन समाज के वरिष्ठ लोगों के कर कमलों से किया गया । सचिव द्वारा एक पैलेट मेकिंग मशीन व दूध पाउच पैकिंग मशीन की आवश्यकता व्यक्त करने पर अग्रवाल सेवा समिति द्वारा दूध पाउच पैकिंग मशीन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।  राज कुमार  जैन ने  अपने वक्तव्य मैं समारोह में पधारे सभी महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया व गोशाला में भविष्य में भी यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि सभी गोमाताओं को आज सवेरे का भोजन श्री दिगंबर जैन समाज की तरफ़ से खिलाया गया। अंत में अध्यक्ष  ने सभी को धन्यवाद दिया व सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल