45 Views
शिलचर श्री शिलचर गौशाला में रविवार को विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धुमधाम से गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जायेगा। महाप्रसाद के अलावा स्टेशनरी कास्मेटिक व्यंजनों के पहली बार स्टाल लगाने के साथ साथ अनेक कार्यक्रमों के साथ इक्कसवीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आकर्षित करने वाले कार्यक्रम में विशेष गायक द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा। आज पहले चरण में विद्वान पंडित सीताराम जोशी द्वारा मुख्य यजमान धर्मपरायण मोहन लाल प्रजापत एवं उनकी धर्मपत्नी को विधिविधान से पूजन एवं हवन कराया गया। उनके साथ अनेक जोङों ने आहुति आरती एवं प्रसाद में हिस्सा लिया।
श्री शिलचर गौशाला के सचिव राजेश गुलगुलिया ने सभी भक्तों एवं पंडित सीताराम जोशी का आभार व्यक्त किया तथा रविवार के गोपाष्टमी मेले में अधिक से अधिक भक्तों को पधारने का अनुरोध किया। गौशाला की सफाई के साथ साथ गौशाला को सजाया जा रहा है तथा गायों को श्रंगार एवं पूजन के लिए तैयार किया गया है।