शिलचर में आज होगा स्वर्गीय गौरी शंकर चक्रवर्ती का श्रद्धांजलि कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पिछले 24 मार्च को दिवंगत वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय गौरी शंकर चक्रवर्ती का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज सायं 5:00 बजे बंग भवन शिलचर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भगैय्याजी गोरी दा के बारे में वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। नगर संघचालक प्रणव पाल चौधरी ने सभी स्वयंसेवकों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।