69 Views
प्रे.सं. सिलचर : रात दस बजे से आठ मिनट तक भंयकर बारीश एवं ओलावृष्टि की गङगङाहट से लोग सहम गये। आधा किलोग्राम के बर्फ के टूकड़े भी लोगों ने इक्कठे किए। शिलचर शहर में ओलावृष्टि इतनी देर एवं बर्फ़ के इतने बड़े टूकड़े सङकों एवं छतों पर पहली बार देखे गए टीन एवं कच्चे मकानों में एकबारगी तुफानी बर्फिली वर्षा से लोग डर गए।