
आज दिनांक १७/०३/२०२३ शुक्रवार शिलचर हिन्दी भवन में बराक हिन्दी साहित्य समिति कार्यकारिणी की बैठक परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में हिन्दी भवन का निर्माण यथाशीघ्र करते हुए छात्रावास आरंभ करने का , सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को समिति के माध्यम से करवाने के लिए प्रचार सचिव लालन प्रसाद ग्वाला को दायित्व देना, समिति के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना, समिति की पचीसवीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन करने के लिए विस्तृत कमेटी गठन हेतु सभा का आयोजन करने तथा अन्य विषयों पर निर्णय लिया गया।
लालन प्रसाद ग्वाला ने बराक घाटी के प्रख्यात संगठन मनियारखाल का शिवदुर्गा क्लब के तरफसे हिन्दी भवन निर्माण के लिए २ लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की।सभा में रामस्वार्थ कुंवर,उत्तम कुमार सिंह और विजय सिंह का सक्रिय सदस्यता आवेदन पत्र को अनुमोदित किया गया।
सभा के अन्तमें हालही में दिवंगत सम्मानित महिला सदस्य मंजु खंडेलवाल और पूर्व सदस्य अनूप कुमार सिंह के विदेही आत्मा की शांति व सद्गति हेतु एक मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।इस सन्दर्भ में
पूर्व सांस्कृतिक सचिव अनूप पटवा ने गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि प्रदान की।