फॉलो करें

शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट, सेंसेक्स 202 गिरकर 64,948 पर बंद हुआ

31 Views

मुंबई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (18 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 64,948 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 55 अंको की गिरावट देखने को मिली, यह 19,310 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली. इससे पहले बीते दिन भी मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी.

गुरुवार को भी बाजार में थी गिरावट

इससे पहले कल यानी गुरुवार (17 अगस्त) को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट थी, ये 19,365 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली थी.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त को मार्केट में लिस्ट होगा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स 21 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार 18 अगस्त को इसके बारे में जानकारी दी. रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी से अलग हुआ था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल