बुधन उ. मां. विद्यालय के पूर्व उप प्राचार्य, लोकप्रिय शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण यादव ने भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव में काटलीछोड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। चरगोला बैली के कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण यादव राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किए हैं। बराक बैली चाय कल्याण समिति के पूर्व सह महासचिव शिक्षक संस्था में भी कई दायित्व निभा चुके है। एवरग्रीन क्लब, निबिया बाजार डेवलपमेंट कमेटी, शिव मंदिर डेवलपमेंट कमेटी, हनुमान मंदिर पूजा समिति, चरगोला वैली यादव कल्याण समिति आदि विभिन्न संस्थाओं के सभापति का दायित्व निर्वाह कर रहे श्याम नारायण यादव ने बताया कि विद्यालय से अवकाश ग्रहण करने के पश्चात वे जन कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं। यदि उन्हें काटलीछोड़ा से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलता है तो चाय जनगोष्टी से होने के चलते उन्हें भारी समर्थन मिलेगा और वे चुनाव जीतकर जनता की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें चाय जनगोष्टी सहित सभी समुदायों का पूरा समर्थन प्राप्त है।