56 Views
प्रे.सं शिलचर। हैलाकांदी सिरिसपुर के रहनेवाले विहिप के प्रांत सचिव
श्याम सुंदर रबिदास की दिनदहाड़े सुपर स्प्लेण्डर बाईक चोरी हो गयी। यह चोरी 7 अक्टबूर को दिन साढ़े तीन बजे गेस्टाला शिलचर रोड वार्ड नम्बर एक स्थित देवेश के दूकान के सामने से हुई। जब वे किसी सामान के लिए मोल-भाव कर रहे थे, तभी उनकी यह सुपर स्प्लेण्डर बाईक चोरी हो गयी। चोरी हुई सुपर स्प्लेण्डर बाईक का नम्बर है एएस 24 बी 4201. इस सन्दर्भ में उन्होंने हाइलाकांदी पुलिस अधीक्षक को एक लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है, अगर किसी भी सज्जन व्यक्ति को इस नम्बर की बाईक दिखाई दे तो 9101668726 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं।