16 Views
प्रेरणा भारती (शीतल निर्भीक ब्यूरो)
प्रयागराज।मथुरा स्थित भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा के न्यायालय में हुई।
इस दौरान हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह ने पक्ष रखते हुए कहा कि मामले में तमाम सारे प्रार्थना पत्र लंबे समय से लंबित है जिस पर कोई फैसला नहीं आया है इस पर अदालत ने जल्द निर्णय देने की बात कही।
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की ओर से एडवोकेट रीना एन सिंह ने शाही ईदगाह के सर्वेक्षण हेतु प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिस पर अगली तारीख पर सुनवाई हो सकती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सर्वे आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक पर पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर एडवोकेट रीना एन सिंह ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सिविल प्रक्रिया संहिता की जिस धारा के अंतर्गत सर्वे पर फैसला दिया था और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगाई है उससे अलग धारा में उन्होंने सर्वे हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। मुस्लिम पक्ष के द्वारा अपने अधिवक्ता की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष अधिक से अधिक समय तक इस मामले को लटकाना चाहता है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और सिद्ध माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने बताया कि एडवोकेट रीना एन सिंह अभी तक सूट नंबर सात में अधिवक्ता थी लेकिन अब वह सूट नंबर 4 की तरफ से भी बतौर एडवोकेट हिंदुओं का पक्ष रखेंगी। मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी