श्रीरामपुर तलासी चौकी में कोविड 19 जाच की व्यवस्था

फकिराग्राम रेलवे स्टेशन में बाहरी राज्य से आने वाले यात्रिओ के लिए कोविड 19 जाच की कोई व्यवस्था नही इसको लेकर फकिराग्राम शहर वाशिवो  में डर का माहौल

0
415
श्रीरामपुर तलासी चौकी में कोविड 19 जाच की व्यवस्था

कोकराझार , 24 अप्रेल । कोविड 19 को लेकर जहां  देश के कई राज्यो मे तनावपूर्ण स्थिति है । वही असम में भी लगातार कोविड 19 के मामले बढ़ते जा रहे है । इसको लेकर बाहरी राज्यो से असम में आने वाले यात्रिओ को कोविड 19 का जाँच किया जा रहा है वही कोकराझार जिले के श्रीरामपुर तलासी चौकी में ट्रक , बस आदि वाहन से आने वाले यात्रिओ का कोविड 19 जाच के लिए पूरा व्यवस्था किया गया है वही दूसरी ओर देखा जाय तो कोकराझार जिले के फकिराग्राम रेलवे स्टेशन में अन्य राज्यो से आने वाले यात्रिओ के कोविड 19 जाच किये जाने की कोई भी व्यवस्था नही है । दिल्ली मुम्बई  , राजस्थान , हरियाणा , बेंगलोर आदि राज्यो से आने वाले यात्री आसानी से फकिराग्राम रेलवे में उतर कर फकिराग्राम बाजार में घूम कर बाजार कर के आसानी से घर जा रहे है । इस को लेकर फकिराग्राम शहर के लोगो में डर का माहौल वयाप्त है । शहर वाशिवो ने जिला प्रशासन एवं रेलवे अधिकारियो से गुहार लगाया है कि फकिराग्राम रेलवे स्टेशन में कोविड 19 जाच की व्यवस्था किया जाय । अन्यथा कोविड बिस्फोफ होने का  डर शहर वासियो को लग रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here