श्री दुर्गा स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

0
56
श्री दुर्गा स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

31 मई को जिला समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त पहल और पालनघाट दुगरूबस्ती शिव दुर्गा क्लब के सहयोग से भुवन्डर श्री दुर्गा स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री प्रसाद भर की अध्यक्षता में एक चर्चा बैठक हुई। बैठक में अबुल हुसैन बरभुइया, दिगंता बरुआ, अनुजा दास, सुमेधा चौधरी, तीर्थस्कर चक्रवर्ती ने अपने अपने विचार प्रकट किए। बैठक के अंत में लालन प्रसाद गोवाला ने सभी को शपथ दिलाई। बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में बबलू दास, राजीव गोवाला, संजू री आदि शामिल थे। उपरोक्त जानकारी क्लब की सभा नेत्री श्रीमती नंदिता ग्वाला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here