फॉलो करें

श्री श्री गणेश पुजा महोत्सव के लिए आन्ध्र संगम द्वारा समिति का गठन।

36 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 30 जुलाई ( गोरखनाथ गुप्ता) प्रत्येक बर्ष की भांति विघ्न हर्ता गणेश कि जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के दिन तिनसुकिया हिजुगुड़ी रेलवे कालोनी चार नम्बर गेट में 1973 से आन्ध्र संगम द्वारा मनाते आ रही है।इस बर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमो साथ मनाया जाएगा।यह पुजा तिनसुकिया शहर  कि मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है।इस बार भी समिति पुजा तथा सजावट में कमी नहीं रखना चाहती ताकी भक्तों को भी कोई असुविधाओं का समाना करना नहीं पड़े।इस आन्ध्र संगम द्वारा अध्यक्ष एम,राजु उपाध्यक्ष सी,एच शेखर,राजु सचिव गोविन्दू सुरेश , सह सचिव आर,डानीयल,राव कोषाध्यक्ष रामा शंकर राव संस्कृति सचिव आकाश बासफोर एवं पी विनीत राव पुजा संचालन के, कुर्मा राव सलाहकार एम,कामराजु एवं एम, इश्वर राव पंडाल व्यवस्थापक अजय बरुआ एवं के रमेश राव चंदा प्रभारी एमजे राव और एन, अली एम गजेंद्र आर राजू एम चिरंजीवी कुणाल बासफोर दिलीस रेड्डी, के, राजा राव,शिवा राव,डी वेंकटेश स्वामी को दायित्व प्रदान किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल