दुमदुमा प्रेरणा भारती 22 दिसम्बर:– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थाना अंतर्गत लोंगसवाल में कल हुई एक सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई थी । आज बड़ाहापजान हाई स्कूल के सामने शव को रखकर प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध किया । मिली जानकारी के अनुसार कल कल एक यात्री वाहक बस न AS 23-BC-9940 से ठोकर लगने से बड़ाहापजान के नाहर छापरी गांव के निरेन ऊरांग नामक एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी और इस हादसे के बाद बस चालक ने बस सहित दुमदुमा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था । उक्त घटना से उत्तेजित लोगों ने आज सुबह बड़ाहापजान हाई स्कूल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को लेकर मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग पर अपना विरोध प्रदर्शन किया । आट्सा के योगेश्वर नन्द ने कहा कि तेज रफ्तार वाहनो से आने दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, लेकिन ट्रेफिक विभाग इस ओर समुचित ध्यान नहीं देती है । उन्होंने मांग की है कि बेलगाम बसों पर शिकंजा कसने के साथ ,बड़ाहापजान हाई स्कूल के सामने राजमार्ग पर गतिरोध बनाने की मांग की ।इसके अलावा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा बस मालिक व बस ड्राइवर को उचित दंड देने की मांग की ।
