फॉलो करें

सभी भारतभक्त, राष्ट्रभक्त, देशभक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी तथा विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस, षष्ठी पूर्ति के उपलक्ष्य में शुभकामना संदेश

49 Views
गौहाटी 25 अगस्त: हमारा देश  धर्म संस्कृति  गौरव स्वाभिमान जगाने वाला उत्सव भगवान श्रीं कृष्ण का जन्म दिन अर्थात कृष्ण जन्माष्टमी धर्म संस्कृति के रक्षक, धर्म के संस्थापक स्वाभिमान के प्रतीक के रूप मे हिन्दू समाज लाखों वर्षो से मना रहा हैं, अपनी  हिन्दू धर्म, संस्कृति, परम्परा का रक्षक के रुप मे संतो के मार्गदर्शन में 29,30 अगस्त 1964 में बंबई में स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम संदीपनी साधनालय  में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुईं। विश्व हिन्दू परिषद ने हिंदू समाज के स्वाभिमान, धार्मिक और सामाजिक जागरण में सफलता प्राप्त किया हैं। आज विश्व हिन्दू परिषद पूरे विश्व में 32 देशों में रजिस्टर्ड हैं तथा पूरे देश मे 90 हज़ार समिति, 10 हज़ार प्रखंड  में समिति, 8 हज़ार सेवा कार्य ( स्कूल छात्रावास  अनाथाश्रम, सिलाई-कटाई, मेडीकल आदि) तथा भगवान श्रीं रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण, प्रतिवर्ष लाखों परिवार को धर्मांतरण से बचाना, हज़ारो  परिवार को घर वापसी करवाना,  लाखों गाय काटने से बचाना, हज़ारों हिंदू बहनो को लव जेहाद से बचाना और लैंड जेहाद, जाब जेहाद  जैसे सामाजिक छुवाछूत, जाति वाद, भाषावाद जैसी समस्याओं का समाधान का केंद्र बना हैं,  दुर्गा वाहिनी के माध्यम से हज़ारों हिन्दू परिवार में संस्कार केंद्र तथा सेवा विभाग के प्रयास से सप्ताह में चलने वाला हज़ारो संस्कार शाला जागरण में कार्य में सफलता प्राप्त कर रहा है।  आओ हम सब मिलकर भगवा श्रीं कृष्णजन्म अष्टमी का उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मनाए तथा सभी को विश्व हिन्दू परिषद के 60  वर्ष की पूर्ति में, सभी के जीवन मे सुख शान्ति और समृद्धि हो।
दिनेश कुमार तिवारी विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री गौहाटी

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल