नयी दिल्ली : ‘सभ्यतागत संघर्ष और ईसाइयत’ विषय पर एक ई-संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को सभ्यता अध्ययन केन्द्र, दिल्ली की ओर से किया जा रहा है। संगोष्ठी में सुविख्यात लेखक डॉ. शैलेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ इतिहासविद् तथा पत्रकार डॉ. विवेक भटनागर भाग लेंगे जबकि इसका संचालन सभ्यता अध्ययन केंद्र के निदेशक रवि शंकर करेंगे। परिचर्चा सभ्यता अध्ययन केन्द्र के फेसबुक पेज www.facebook.com/civilisationalstudies पर लाइव देखी जा सकती है।
इस पृष्ठ पर सायं 06.00 बजे से परिचर्चा का लाइव प्रसारण होगा। उल्लेखनीय है कि सभ्यता अध्ययन केन्द्र सभ्यतामूलक विषयों पर नियमित संवाद व के कार्य विविध माध्यमों से कर रहा है