48 Views
कोकराझार, 23 जून। पिछले कई दिनों से कोकराझार जिले मे हो रही मूसलाधार बारिश से जहाँ लोगो को काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी और सारा बिटिआर बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के केंद्रीय समिति के सांगठनक सचिव एव कोकराझार के समाजसेवक सजल आचारजी कोकराझार जिले के गरीब तबके लोगो को अपने और से छाता बितरण किये।समाजसेवक सजल आचारजी ने कोकराझार जिले मे सैकड़ो लोगो को मुक्त मे छाता बितरण किया है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार