140 Views
धर्मपरायण समाजसेवी तथा काठ फर्नीचर के प्रतिष्ठित व्यवसायी का जीवन ज्योति होस्पिटल में वृहस्पति वार रात में निधन हो गया। 54 वर्षीय राजेश अग्रवाल अपने पीछे पत्नी टीना पुत्र युवराज एवं पुत्री मेघा अग्रवाल सहित भरापुरा परिवार छोड़ कर गए हैं।उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव जलिंगा में किया गया। मुसलाधार बरसात में अश्रु पुरित नेत्रों से किया गया। आप साहित्य मित्र संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। धर्म कर्म के साथ निस्वार्थ जनसेवा करते थे। राजेश अग्रवाल के निधन से शिलचर जलिंगा एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक छा गया।