समाजसेवी रामनारायण नुनिया की 95 वर्षीय दिवंगत मां धानमती नुनिया का श्राद्ध 29 जुलाई को

0
352
पिछले 16 जुलाई को सुबह के 9.15 मिनट पर घुंघुर निवासी  रामनारायण नुनिया की माता धानमती नुनिया का 95 साल की उम्र में उनके घुंघुर स्थित आवास पर निधन हो गया था। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था और इसी दौरान शुक्रवार सुबह चाय पीते समय अचानक से उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और सुबह के 9:15 में वेे स्वर्ग सिधार गईं। उनकी अंतिम क्रिया उनके अपने पैतृक गांव बेउल, हाइलाकांदी में संपन्न हुई। धानमती नुनिया अपने पीछे एक लंबी सामाजिक विरासत छोड़ गई। वे अपने पांच पुत्रों में से 3 पुत्र राम नारायण नुनिया, हरि नारायण नुनिया, सत्यजीत नुनिया एवं एक पुत्री तथा पुत्रवधू एवं नाती, नातनी सहित असंख्य लंबी पारिवारिक विरासत छोड़ गई हैं।
अंतिम संस्कार संबंधित सभी क्रियाकर्म उनके अपने गांव बेहुल, हाईलाकंदी जिला मे संपन्न होगा। उनका दशकर्म‌ 26-07-2021 को तथा
श्राद्धकर्म- 29-07-2021 को बेउल गांव मे आयोजित किया जाएगा। उनके सभी शुभचिंतकों  ने उनकी आत्मा की शांति एवं मुक्ति की कामना की है।
समाजसेवी रामनारायण नुनिया की 95 वर्षीय दिवंगत मां धानमती नुनिया का श्राद्ध 29 जुलाई को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here