फॉलो करें

समुत्कर्ष महाशिविर हेतु सरूसजाई स्टेडियम में भूमि पूजन संपन्न।

35 Views

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 29 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले समुत्कर्ष महाशिविर हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ। यज्ञ अनुष्ठान में NEDFi के चेयरमैन पीवीएसएलएन मूर्ति, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रायचौधुरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। नीलाचल वेद विद्यापीठ कालीपुर, गुवाहाटी के आचार्य एवं वटुकों द्वारा वेदमंत्रों के साथ समुत्कर्ष महाशिविर हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।भूमि पूजन समारोह में विद्या भारती के पंच प्राण – विद्यार्थी, आचार्य, पूर्व छात्र, अभिभावक एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया। क्षेत्रीय मंत्री जगदीन्द्र रायचौधुरी जी ने बताया समुत्कर्ष महाशिविर में 5हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। पहली बार विद्या भारती के पंचप्राण बनेंगे महाशिविर का हिस्सा। महाशिविर में दो दिससीय पूर्वोत्तर लोक संस्कृति महोत्सव समेत पूर्व छात्र सम्मेलन एवं विशाल मातृ सम्मेलन का आयोजन होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल