असम आंदोलन के दो शहीद अमिय नाथ और हरपति तालुकदार के स्मृति में आज सरभोग के निज दमका गाँव मे स्थापित किया गया है। इस उद्यान का उद्घाटन आज सरभोग से विधायक रंजीत दास ने किया। यह उद्यान 1.5 करोड रू़़ की राशि के लागत से निर्माण किया गया है। जिले की यह इस तरह की प्रथम उद्यान है। चार बीघा जमीन में बना इस उद्यान में खिलौना रेल सहित और भी कई प्रकार के मनोरंजन सामग्री है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त मुनिन्द्र शर्मा और जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे। विधायक महोदय ने अपनी बक्तव्य मे कहे कि इस तरह का और एक उद्यान निर्माण कर जनता कोो सौंपा जायेगा।BhaskarMajhi,BPRD