सांसद एवं विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से मुलाकात की

0
379
सांसद एवं विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से मुलाकात की

प्रे. सं. शिलचर, 23 मई: शिलचर के सांसद डा राजदीप राय तथा विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने असम सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री रंजीत कुमार दास से गोहाटी में मुलाकात करते हुए शिलचर में शुद्ध पेयजल संयत्र लगाने तथा नवीनीकरण करने का निवेदन किया.

मंत्री को शिलचर आकर यथास्थिति का जायजा लेने के लिए भी आमंत्रित किया.   मंत्री रंजीत कुमार दास ने दोनों आग्रह स्वीकार करते हुए निकट भविष्य में शिलचर सहित संपूर्ण बराकवैली के पेयजल संयत्रों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.   शिलचर के सांसद एवं नवनिर्वाचित विधायक गोहाटी में अन्य मंत्रियों से भी शिलचर की समस्याएं लेकर मुलाकात कर रहे हैं. उधर करीमगंज के सांसद कृपा नाथ मल्लाह ने भी नये मंत्रियों से अपने
क्षेत्र की समस्या को लेकर मुलाकात की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here