फॉलो करें

सारे एक्जिट पोल फेल एनडीए हत्प्रद इंडिया बाग बाग अराजकता से देश बचा– मदन सुमित्रा सिंघल

43 Views

लोकसभा चुनाव अजीबोगरीब परिणाम लाकर देश प्रधानमंत्री से अंतिम पायदान के मतदाता को अचंभित कर दिया। भाजपा नीत एनडीए को देश के 8 एक्जिट पोल ने 350 से अधिक सीट देकर चुनाव से पहले अफरातफरी मचादी। मैंने भी अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर 350 सीट जीतने के लिए लेख लिखा था लेकिन सभी दावे धराशायी हो गये। अति उत्साही भाजपा एवं मित्रदल विशाल जश्न की तैयारी मनाने लगे तो विपक्ष 295 सीटों का दावा करने के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को इक्टठा रहने का फतवा जारी करने से सपष्ट था कि युपी में रेड अलर्ट जारी किया गया तो देश भर में लोग शंकित थे कि ना जाने क्या होगा लेकिन चुनाव परिणाम तीन घंटे में ही राजनीतिक दलों एवं होनी अनहोनी पर विराम लगा दिया। देश की विपरीत परिस्थितियों को अलग दिशा में बदल दिया। विपक्ष खुश था तो सताधारी भाजपा हतप्रद। परिणाम आशा के विपरीत आने से कहीं खुशी कहीं गम  तो स्वाभाविक रूप से हर चुनाव में होता है लेकिन इस बार के परिणाम अलग रुप से  आने से राजनितिक पंडितों पत्रकारों एक्जिट पोल एजेंसी एवं सभी देशवासियों को तगड़ा झटका लगा। लेकिन विपक्ष के कांग्रेस दल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुशी जताई वही रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा एवं देशवासियो को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दे दिया तथा अपना संकल्प फिर दोहराया। कांग्रेस 99 सीट जीतने समाजवादी पार्टी युपी में ममता बनर्जी बंगाल में तो विपक्ष के दलों को भी कमोबेश सीट मिलने से लगभग सभी संतुष्ट नजर आने से देश अराजकता से बच गया।  नरेंद्र मोदी 2014 से ही एनडीए सरकार के नेता रहे हैं तो तीसरी बार फिर एनडीए के ही प्रधानमंत्री होंगे लेकिन सीटों का कम आना एवं विपक्ष के मजबूत होने के कारण कोई देशहित के कामों में कोई फर्क नहीं आयेगा। विपक्षी दलों को भी राष्टृहित में मिलकर काम करने के साथ साथ नकारात्मक राजनीति से परहेज करना होगा। यदि चुनाव पुर्व चंद्रबाबू नायडू एवं नीतीश कुमार के साथ भाजपा का गठबंधन नहीं होता तो ना तो एनडीए की सरकार बनती बल्कि इंडिया की अथवा हंग जनमत का खामियाजा देश को भूगतना पङता।

मदन सुमित्रा सिंघल
पत्रकार एवं साहित्यकार
शिलचर असम
मो 9435073653

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल