फॉलो करें

सावन के प्रथम सोमवार को कांवरियों ने जलाभिषेक किया

32 Views

यशवंत पांडेय, 22 जुलाई-  सावन का महीना आज 22 तारीख से शुरू हो चुका हैं, ऐतिहासिक स्थल श्री श्री बरमबाबा मंदिर में रात 1:30 बजे से ही कांवड़यात्री जलाभिषेक करने के लिए आने लगे थे , ज्ञात हो कि कांवड़यात्रि अन्नपूर्णा घाट से नंगे पांव पानी लेने जाते हैं, और पैदल ही आते है,  प्रातः 4:30 बजे से (ऐतिहासिक स्थल) श्री श्री बरमबाबा मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक शुरू होने लगा  और यह जलाभिषेक सुबह 8:30 बजे तक चला, जैसा कि हर साल श्रावण के महीने में  बराकघाटी के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव जी को जलाभिषेक करने के लिए बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, ठीक इसी प्रकार इसवार प्रथम सोमवार को बरमबाबा मंदिर में भी भीड़ देखने को मिला, कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो , इसीलिए रात 1 बजे से ही ग्राम रक्षा वाहिनी और पुलिसकर्मी मंदिर पर तैनात थे, धूम–धाम से भक्तों ने बरम बाबा मंदिर पर जलाभिषेक किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल