फॉलो करें

सिक्किम में फंसे लोगों की मदद के लिए इस्कॉन की टीम रवाना

86 Views

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सिक्किम के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन (एनडीआरएफ) और सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के साथ सेना भी जुटी हुई है। पर्यटकों को वहां से निकालने के साथ ही उनके लिए भोजन-पानी और दवा का भी इंतजाम किया गया है। अब यहां पर फंसे लोगों की मदद के लिए इस्कॉन प्रबंधन भी पहुंच गया है।

इस्कॉन भिक्षु और स्वयंसेवक सिक्किम में ताजा भोजन और अन्य आवश्यकताओं के लिए शिविर शुरू करेंगे। इस्कॉन के राष्ट्रीय संचार निदेशक युद्धिष्ठिर गोविंद दास ने बताया कि सिक्किम में इस्कॉन की तरफ से प्रतिदिन 500 प्लेट भोजन की व्यवस्था की जाएगी। लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण सिलीगुड़ी से राशन तैयार कर वाहनों के माध्यम से भेजा जाएगा। कोविड महामारी के दौरान इस्कॉन द्वारा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं, कोविड रोगियों और हेल्थकेयर कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ प्लेट से अधिक भोजन उपलब्ध कराया गया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल