100 Views
डिब्रूगढ़ , 17 मई 2024, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने अमृत धारा प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा संयोजक / संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में खारमारा मोडेल सत्र मध्य अंग्रेज़ी विद्यालय में ग्यारहवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। इस स्कूल में कुल 70 से 80 बच्चे हैं । सर्वप्रथम शाखा की सलाहकार समिति की सदस्या सुशीला करवा ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उनेभी गोगोई का अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया। मौके पर अपने संबोधन में समृद्धि शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया ने कहा कि हमारी शाखा हर ऐसे स्थानों पर फिल्टर लगा रही हैं जहां स्वच्छ पानी की असुविधा है, और हमारी एक कोशिश है कि जगह जगह स्वच्छ पानी पहुंचे इस कोशिश के तहत यह वाटर फिल्टर स्वर्गीय अनिल जी छावछरिया के पुण्य स्मृति में प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया, मायुम सिलापथार के सदस्य सुरज अग्रवाल एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। विद्यालय के कार्यकर्ताओ ने दोनों शाखाओं के सदस्यो का फुलाम गमछा से अभिनंदन किया , एवं इस योगदान के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |