फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी सम्मेलन की दोनों शाखाओं के संयुक्त संयोजन में सावन मेला का आयोजन संपन्न

179 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 1 अगस्त , संदीप अग्रवाल 
मारवाड़ी सम्मेलन सिलापथार एवं मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा,सिलापथार द्वारा गत 28 एवं 29 जुलाई 2024, रविवार तथा सोमवार को स्थानीय सिलापथार कालेज परिसर में सावन मेले का आयोजन किया गया। सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य रामनिवास झंवर, कमल जैन,जेठमल  डागा, चांदरतन चांडक, निरंजन  करवा, एवं जतनलाल मालू  द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन  किया गया। साथ ही वरिष्ठ समाज बंधुओ एवं संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति में गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके गणेश वंदना की गई । सावन मेला प्रदर्शनी में सिलापथार  के अनेक विक्रेताओं के साथ गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ , नाजीरा,  तिनसुकिया,जोरहाट के विक्रेताओं ने भी सेल काउंटर लगा कर प्रदर्शनी को आकर्षक बनाया। इस मेले में राखियां, आधुनिक कपड़े, आर्टिफिशियल गहने, खान-पान के विभिन्न आइटम आदि के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें ग्राहकों की सुबह 10 बजे से ही अच्छी भीड़ उमड़ पड़ी जो रात्रि  8 बजे तक देखी गई । यह नजारा दुसरे दिन भी जारी रहा। आयोजन की सफलता में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक हेमानी, पूर्व अध्यक्ष अनिल  तातेड, निवर्तमान उपाध्यक्ष निरंजन  करवा, सलाहकार अशोक जैन, झूमर शर्मा, सचिव मनीष चांडक,कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सह सचिव राजेश डागा एवं शीतल जैन,दिनेश जैन, मनोज जैन, महिला शाखा की  शाखाध्यक्षा प्रिया चांडक,निवर्तमान अध्यक्षा स्वाति मुंद्रा, उपाध्यक्ष रतना देवी तोषनीवाल,पूनम सिंघानिया सचिव रीतु डागा, कोषाध्यक्ष मधु तातेड, चंदा देवी तातेड,चंदा देवी जैन,गड्डी जैन, पूनम जैन, सुशीला देवी करवा, रेखा जैन, दुर्गा देवी संचेती, अनीता देवी संचेती,लक्ष्मी देवी शर्मा,कंचन  चांडक,मनीषा जैन,खुशबू सेठिया, ऋतू तातेड, उषा धानुका, मोना जैन,सीमा जैन,अंजना शर्मा, झुमा देवी मालू सुश्री शिक्षा जैन  की उपस्थिति रही। विशेष कर मारवाड़ी युवा मंच की सिलापथार शाखा के अध्यक्ष सुरेश सिंघानिया एवं समृद्धि शाखाध्यक्ष सोनिया सिंघानिया ने आकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया |
 शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एवं सदस्याओं  तथा समाज बंधुओ ने भरपूर सहयोग किया।
 मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के सभी सदस्य व सदस्याओं की सराहनीय सक्रियता के प्रति आभार प्रकट करते हुए, मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा सचिव मनीष चांडक एवं महिला शाखा सचिव रितु डागा ने यह जानकारी दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल