फॉलो करें

सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल गुवाहाटी के महानिरीक्षक का हुआ तबादला, पद पर आसीन हुए राजेंद्र कुमार भूमला

71 Views
कोकराझार, 14 जून। सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल गुवाहाटी के महानिरीक्षक का पदभार श्री राजेंद्र कुमार भूमला, महानिरीक्षक ने ग्रहण किया। इस मौके पर निर्वितमान श्री संजीव शर्मा महानिरीक्षक ने उनका हार्दिक स्वागत किया। तथा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया साथ ही साथ भेंट स्वरूप पारंपरिक असमिया गमछा और गुलदस्ता आदि प्रदान किया गया। आई0जी0 फ्रंटियर मुख्यालय के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री भूमला ने फ्रंटियर गुवाहाटी के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से रूबरू हूये। बाद में उन्होंने फ्रंटियर गुवाहाटी के तहत इकाईयों की संचालन तैयारियों की समीक्षा की। श्री राजेंद्र कुमार भूमला 1987 बैच के डायरेक्ट एंट्री एस0एस0बी0 कैडर ऑफिसर हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षमताओं में एस0एस0बी0 के विभिन्न फॉर्मेशन में काम किया है। उनके पास एन0एस0जी0 में सेवा देने का अनुभव प्राप्त है। इस मौके पर श्री भूमला ने जोर देकर कहा कि एस०एस०बी० का उद्देश्य भारत-भूटान सीमाओं को सुरक्षित करने की प्राथमिक भूमिका के अलावा सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने राज्य में प्रभावी सीमा प्रबंधन के लिए सभी संबंधित हितधारकों के सहयोग पर जोर दिया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल