फॉलो करें

सूर्या फाउंडेशन11अगस्त को देशभर में मनायेगा हरियाली तीज कार्यक्रम

54 Views
सूर्या फाउंडेशन11अगस्त को देशभर में मनायेगा हरियाली तीज कार्यक्रम

सूर्या फाउंडेशन 11अगस्त को देशभर में हरियाली तीज कार्यक्रम मनायेगा। फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गजानंद चौहान ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो पिछले 30 वर्षों से देशहित के लिए कार्य कर रही है। संस्था द्वारा आदर्श गांव योजना के अंतर्गत पांच आयाम – शिक्षा, संस्कार, समरसता, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के साथ -साथ विभिन्न प्रकार के अभियान जैसे वृक्षारोपण ,जल संरक्षण, गौ आधारित जैविक खेती, खेलकूद प्रतियोगिता, व्यक्तित्व विकास शिविर, आदि चलाए जा रहे है। इस कार्य में 50 पूर्णकालिक कार्यकर्ता, 600 शिक्षक, 1500 सेवाभावी अपना योगदान दे रहे है। संस्था द्वारा पिछले 5वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अभी तक 3करोड़ 55 लाख पौधे लगाए जा चुके है। *स्वस्थ भारत सुखी परिवार* के भाव को ध्यान में रखते इस वर्ष *हरियाली तीज* के अवसर पर संस्था ने देशभर के 400 गावों में 1200 सहजन के पौधे लगवाने का लक्ष्य लिया है। सहजन बहुत ही गुणकारी है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसकी फूल,फल,पत्तियां सभी औषधीय है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण के साथ साथ विटामिन सी भी पाया जाता है जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है। इसके प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों-जैसे-गठिया,अस्थमा,डायबिटीज , सियाटिका और शारीरिक कमजोरी से छुटकारा मिलता है। संस्था द्वारा सभी गावों में 3-3 सहजन के पौधे वितरित कर इसके उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इसी क्रम में पूर्वोत्तर में इस दिन 1100 पौधे अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए जायेंगे। जिसमें अलग-अलग एरिया में प्रमुख बंधुओं का दायित्व रहेगा। जिसमें भीखपुरी गोस्वामी, विनोद कुमार महतो, प्रशांत चक्रवर्ती, संजय लिंबू, गौतम विश्वास, सौबिन्द बर्मन और तरुण सिंंह, प्रमीर विश्वास, विनोद छेत्री सहित अनेक युवाओं की सहभागिता रहेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल