फॉलो करें

सेवई उपमा

50 Views

 

सेवई उपमा
अगर दिन की शुरुआत स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के साथ हो जाए तो दिनभर दिल खुश रहता है. वक्त की कमी के कारण अधिकतर लोग महज कुछ मिनट में तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट बनाना पसंद करते हैं. सावन का महीना चल रहा है और इस मौसम में सेवई (Semiya) खाने का विशेष महत्व माना जाता है. त्योहारों के मौके पर मीठी सेवइयां बनाने का चलन काफी पुराना है. आप ब्रेकफास्ट में सेवई उपमा बना सकते हैं. यह स्वाद में लाजवाब और हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. आपको बताएंगे कि स्वादिष्ट सेवई उपमा किस तरह बनाया जा सकता है.

सामग्री
200 ग्राम बारीक सेवई
50 ग्राम भुनी हुई मूंगफली
100 ग्राम बीन्स
2 गाजर बारीक कटी हुई
2 प्याज बारीक कटी हुई
2 टमाटर की प्यूरी
1 कप मटर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच नमक (स्वादानुसार)
1 चम्मच उड़द दाल
4 चम्मच रिफाइंड ऑयल
1 चम्मच सरसों के दाने
1 चम्मच जीरा
4 हरी मिर्च
8-10 कढ़ीपत्ता

विधि
1. सबसे पहले आप प्याज, टमाटर, बीन्स, गाजर को बारीक काट लें. अब टमाटर को पीसकर प्यूरी बना लें.
2. गैस पर कड़ाही रखें और उसमें सेवई डालकर सुनहरा होने तक भून लें. इसके बाद भुनी हुई सेवई निकालकर एक प्लेट में रख लें.
3. अब कड़ाही में थोड़ा ऑयल डालें और गर्म करें. अब उड़द दाल, सरसों के दाने और जीरा डालकर भून लें. इसके बाद हरी मिर्च और कढ़ीपत्ता डालें.
4. फिर आप इसमें कटा हुआ प्याज डालें और कुछ देर तक भूनें. जब प्याज अच्छी तरह भुन जाए तब इसमें हल्दी और नमक डालें. अब इसे मिला लें.

5. इसके बाद कटी हुई गाजर, मटर डालकर कुछ देर तक पकने दें. थोड़ी देर बाद इसमें टमाटर की प्यूरी और दो कप पानी डालें. अब इसमें उबाल आने दें.
6. आखिर में आप सेवई डालें और अच्छी तरह मिलाकर कम से कम 10 मिनट तक पकने दें. जब इसका पानी सूख जाए और सेवई मुलायम हो जाएं तब गैस बंद करें.
7. अब आप इसमें हरी मिर्च और भुनी हुई मूंगफली डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस तरह आपका सेवई उपमा बनकर तैयार है, जिसे आप चाय या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल