फॉलो करें

स्कूलों में बच्चों को हर सप्ताह खिलाएंगे जाएंगे तीन अंडे

72 Views

गुवाहाटी, 12 जुलाई (हि.स.)। डॉ हिमंत बिस्व सरमा कैबिनेट की आज हुई सप्ताहिक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें सरकारी स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन में प्रत्येक सप्ताह तीन अंडे खिलाने का निर्णय लिया गया, ताकि उनका सही तरीके से पोषण हो सके।
सरकारी कर्मचारियों को लेकर कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को अपने सेवा काल में 3 से 5 वर्ष दूरदराज के क्षेत्रों में गुजारना होगा।
वहीं, सरकार ने अदर बैकवर्ड क्लास (ओबीसी)/ एमओबीसी को उच्च शिक्षा में मिलने वाले 15 फ़ीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 27 फ़ीसदी करने का निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट की बैठक में असम रोड नेटवर्क मास्टर प्लान 2023 पर भी मुहर लगाया गया। जिसमें जिले की सड़कों को स्टेट हाईवे में तब्दील करने के साथ ही 3 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष, 20 वर्ष तक के रोड का प्लान बनाया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर सड़कों के मरम्मत एवं इसका निर्माण नए मास्टर प्लान के अनुसार किया जाएगा।
इनके अलावा कैबिनेट में सरकार ने राज्य की 6 जनजातियों मटक, मोरान सुतिया, ताई अहोम, चाय जनजाति तथा कोच राजवंशी समुदाय के छात्रों को विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों आदि में सीटों का आरक्षण दिया जाएगा। इनके अलावा भी आज के कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल